Tuesday, December 9, 2025

अमेरिका में वीजा नियमों में बदलाव, विदेशी स्टूडेंट्स और मीडिया प्रतिनिधियों की तय होगी समय सीमा

नई दिल्ली। अमेरिका ने वीजा से जुड़े बड़े बदलावों का ऐलान किया है। अब विदेशी स्टूडेंट्स (F वीजा), एक्सचेंज विजिटर्स (J वीजा) और विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों (I वीजा) को अमेरिका में अनिश्चितकाल तक रुकने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके बजाय उन्हें एक निश्चित समय अवधि के लिए ही रहने की इजाजत होगी।

अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने कहा कि यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि इन वीजा धारकों की गतिविधियों पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

फिलहाल इन वीजा धारकों को उनकी पढ़ाई, शोध या कार्यकाल की अवधि तक अमेरिका में रुकने की अनुमति दी जाती थी। लेकिन नए नियम लागू होने के बाद उनके ठहराव की समय सीमा तय होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से हजारों विदेशी छात्र और मीडिया प्रतिनिधि प्रभावित हो सकते हैं।

.

Recent Stories