Monday, December 8, 2025

CRPF की 75 महिला ‘डेयरडेविल्स’ में CG की 3 बेटियां:रायपुर पहुंचने पर कहा- महिलाओं को सपोर्ट मिले, तो वे कुछ भी कर सकती हैं

बस्तर जिले में 25 मार्च को केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) के 84वें स्थापना दिवस पर परेड का आयोजन होने जा रहा है। आजादी के 75वें महोत्सव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 75 ‘महिला डेयरडेविल्स’ बाइक से 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए निकली हैं। ये वीमेन बाइकर्स बुधवार को रायपुर के बाराडेरा मंदिर हसौद स्थित सीआरपीएफ कैंप में पहुंचीं। यहां इनका भव्य स्वागत किया गया। महिला डेयरडेविल्स टीम में छत्तीसगढ़ की 3 बेटियां भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ की बटालियन ने इन्हें राज्य के बॉर्डर के नजदीक आते ही रिसीव किया। उसके बाद ये 75 महिला डेयरडेविल्स पायलट गाड़ियों के बीच बुलेट राइड करते हुए ग्रीन कॉरिडोर से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और दुर्ग को पार करते हुए रायपुर पंहुचीं। महिला सशक्तिकरण का मैसेज देते हुए उनकी ये यात्रा कई राज्यों से होकर गुजरी। ये बाइक रैली 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी, यहां परेड सेरेमनी आयोजित होगा।

75 महिला डेयरडेविल्स बुलेट राइड करते हुए ग्रीन कॉरिडोर से राजनांदगांव, दुर्ग को पार करते हुए रायपुर पंहुचीं।
75 महिला डेयरडेविल्स बुलेट राइड करते हुए ग्रीन कॉरिडोर से राजनांदगांव, दुर्ग को पार करते हुए रायपुर पंहुचीं।

इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे जगदलपुर जिला मुख्यालय से आमसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्य के सबसे दक्षिणी क्षेत्र में स्थित बस्तर सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे जिलों से घिरा हुआ है, जहां सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 75 'महिला डेयरडेविल्स' बाइक से 9 मार्च को दिल्ली से जगदलपुर के लिए निकली हैं।
.

Recent Stories