Wednesday, December 10, 2025

CG WEATHER UPDATE : नमी युक्त हवाओं का दिख रहा असर, प्रदेश के कुछ जगहों में हो सकती है बारिश, जानिए क्या है शहरों का तापमान ?

छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का असर प्रदेश में देखा जा रहा है. आज भी प्रदेश के कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान महासमुंद और राजनांदगांव में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अंबिकापुर में 40.5, कोरबा में 41.4, बिलासपुर में 41.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं जगदलपुर में 35.6, दुर्ग में 40.6 और बीजापुर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

.

Recent Stories