CG NEWS जशपुर, 27 दिसंबर। जिले से इस वक्त एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर काईकछार के पास दो भारी मालवाहक ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के चालक केबिन में बुरी तरह फंस गए।
हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की जा रही है। दुर्घटना के बाद काफी देर तक दोनों शव ट्रकों के केबिन में फंसे रहे, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल द्वारा कटर मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को काटकर शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। मृतक चालकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।


