Monday, December 29, 2025

CG NEWS : सरपंच ने खुद को पद मुक्त करने दिया आवेदन, क्षेत्र में हुए विकासकार्यों से असंतुष्ट होकर की मांग

बिलासपुर : तखतपुर क्षेत्र के खम्हरिया की सरपंच पत्रिका ध्रुव ने खुद को पद से मुक्त करने के लिए आवेदन दिया है. पंचायत में विकास कार्य न होने से असंतुष्ट होकर उन्होंने पद मुक्त करने का आवेदन दिया है. पत्रिका करीब 4 महीने से ग्राम पंचायत खम्हरिया की सरपंच के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं. उन्होंने विधायक रश्मि सिंह सहित कलेक्टर, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देते हुए पद से मुक्त करने की मांग की है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे कार्यकाल का 3 वर्ष 4 माह पूर्ण हो चुका है. मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों से मैं स्वयं संतुष्ट नही हूं. मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय, विधायक महोदया को भी विकास कार्यों की मांग हेतु आवेदन किया गया है जिसपर आज तक कोई भी कार्यवाही नही की गयी है.

पंचायत के विकास को देखते हुए मैं सोच समझकर बिना किसी दबाव के सरपंच पद से स्वयं को पद मुक्त करना चाहती हूं.

.

Recent Stories