रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में एक हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार मेटाडोर ने चार लोगों को टक्कर मारी है। यह लोग सड़क किनारे एक ठेले में चाट खा रहे थे।
इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी मेटाडोर ड्राइवर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। यह पूरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की है।
रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ में भी हादसा हुआ। वहीं धमतरी में भी डेढ़ माह के बच्चे ने हादसे में दम तोड़ दिया।