Monday, December 8, 2025

CG NEWS : अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। जवानों ने डोडीमरका में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया, जिसे नक्सलियों ने कामरेड अनिल दादा, अजित दादा और वारुना दादा की याद में बनाया था।

ऑपरेशन की जानकारी

सुरक्षाबलों ने बताया कि यह स्मारक धोबे लंका की ओर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास स्थित था। यह स्मारक नक्सली संगठन के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता था।

  • जवानों ने ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र को पूरी तरह घेराबंदी कर ध्वस्त किया।

  • अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों की टीमें लगातार ऐसे स्मारक और नक्सली अड्डों की पहचान कर रही हैं।

नक्सलियों के लिए बड़ा झटका

विशेषज्ञों का कहना है कि नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक और प्रतीकात्मक स्थल संगठन की मानसिक और रणनीतिक शक्ति का हिस्सा होते हैं।
इन स्मारकों के ध्वस्त होने से नक्सलियों की संगठनात्मक पहचान और प्रेरणा कमजोर हो सकती है।

 सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई

  • अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी हैं।

  • सुरक्षाबल स्मारक और अड्डों को हटाने के साथ स्थानीय लोगों को सुरक्षा और विकास का संदेश भी दे रहे हैं।

  • अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी नक्सलियों के ठिकानों और प्रतीकात्मक स्थलों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

.

Recent Stories