Monday, August 25, 2025

CG NEWS : पाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 76 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 25 अगस्त 2025: जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए थाना पाली पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 76 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

हरनमूड़ी में पहली रेड:

देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम हरनमूड़ी के टिकरीपारा क्षेत्र में दबिश दी। यहां से दो आरोपी —

1. कमला बाई सोरठे (उम्र 52 वर्ष)

2. हरीचंद्र यादव (उम्र 50 वर्ष)

— के कब्जे से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।

पोड़ी में दूसरी कार्रवाई:

इसके बाद पुलिस ने ग्राम पोड़ी में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर रेड की। यहां से दो आरोपी —

1. श्रीमती जानू बाई (उम्र 33 वर्ष)

2. साजन साहू उर्फ छोटू (उम्र 28 वर्ष)

— के पास से कुल 42 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

केराझरिया में तीसरी रेड:

तीसरी कार्रवाई ग्राम केराझरिया में की गई, जहां से तीन आरोपियों —

1. महिपाल यादव (उम्र 60 वर्ष)

2. पंचराम यादव (उम्र 62 वर्ष)

3. दिनेश प्रसाद जयसवाल (उम्र 41 वर्ष)

— के पास से 39 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

कुल जब्ती व पुलिस का संदेश:

तीनों स्थानों से कुल 76 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 324/25 से 332/25 तक के अंतर्गत आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख) एवं 34(2) के तहत कार्यवाही की गई है।

पाली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

एस.डी.ओ.पी. कटघोरा पंकज ठाकुर ने कहा कि—

“शराब व अन्य नशीले पदार्थ न केवल परिवार को बल्कि समाज को भी अपराधों की ओर धकेलते हैं। ऐसे लोगों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

.

Recent Stories