CG News : कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL हैपी मेन रोड पर स्थित मस्जिद के सामने एक मानवीय और सराहनीय घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक गाय और उसके बछड़े पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गाय तो किसी तरह मौके से भागने में सफल रही, लेकिन बछड़ा कुत्तों के झुंड में फंस गया।
मस्जिद में मौजूद लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के समय मस्जिद के पास मौजूद मुस्लिम भाइयों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कुत्तों को भगाया और बछड़े की जान बचाई। हालांकि तब तक कुत्तों ने बछड़े के कान और पूंछ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
गौ सेवा संस्था और पशु चिकित्सक ने किया उपचार
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने गौ सेवा संस्था को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने बछड़े को प्राथमिक उपचार दिया, जिसमें उसे पानी पिलाया गया और कुछ आहार दिया गया।इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने बछड़े को आवश्यक इंजेक्शन लगाया। कुत्तों द्वारा काटे गए घावों को डिटॉल और साफ पानी से धोकर संक्रमण से बचाव किया गया।
आगे के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया
प्राथमिक उपचार के बाद गौ सेवा संस्था के सदस्यों ने बछड़े को आगे के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका विस्तृत उपचार किया जा रहा है। फिलहाल बछड़े की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मानवता की मिसाल बनी घटना
यह घटना सांप्रदायिक सौहार्द और मानवता की मिसाल के रूप में देखी जा रही है, जहां समय रहते की गई मदद से एक बेजुबान जान की रक्षा हो सकी।


