CG News , रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ती हाथियों की आवाजाही के बीच शनिवार की रात एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। छाल वन परिक्षेत्र के एडू बीट में देर रात करीब 10 बजे एक दंतैल हाथी गांव में दाखिल हो गया। हाथी सीधे ठाकुर देवरास मंदिर पहुंचा, जहां उसने मुख्य गेट तोड़कर परिसर के अंदर प्रवेश कर लिया। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमर राज पार्टी नेता पर हमला करने की साजिश नाकाम, कार फूँककर डराने वाले 5 आरोपी हिरासत में
गांव में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पहुंचा हाथी मित्र दल
हाथी के गांव पहुंचने की खबर जैसे ही फैली, ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में हाथी मित्र दल और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके को सुरक्षित किया और सायरन बजाकर दंतैल को धीरे-धीरे गांव से बाहर निकाला।
कर्मियों ने बताया कि दंतैल शांत स्वभाव का था और किसी प्रकार की आक्रामक हरकत नहीं की। सायरन और मशालों के सहारे उसे जंगल की ओर मोड़ दिया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हाथी सुरक्षित जंगल की ओर लौट गया।
CCTV फुटेज में दिखा हाथी का मंदिर में प्रवेश
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हाथी मंदिर के मुख्य गेट के पास पहुंचता है, सूंड से गेट को धक्का देकर तोड़ता है और फिर धीरे-धीरे भीतर चला जाता है। मंदिर में मौजूद सामान को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन गेट और आसपास की दीवारों को हल्का-फुल्का नुकसान जरूर हुआ है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से की सावधानी बरतने की अपील
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय हाथियों का दल आसपास के जंगलों में घूम रहा है, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रात के समय घरों से बाहर न निकलने और खेतों की रखवाली समूह में करने की अपील की गई है।


