Saturday, December 27, 2025

CG News : छत्तीसगढ़ बंद के बीच रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर बवाल

रायपुर, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि बजरंग दल के करीब 30 से 40 कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर मॉल के भीतर घुसे और वहां मौजूद लोगों से धर्म व जाति पूछने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आईडी कार्ड देखकर लोगों की पहचान पूछी और इसके बाद मॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घटना के दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों और स्टाफ में दहशत का माहौल रहा, कई दुकानों ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के चलते कुछ दुकानों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

.

Recent Stories