Sunday, December 7, 2025

CG NEWS : मुख्यमंत्री निवास के पास दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी

रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के पास भगत सिंह चौक स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर में फैल गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी ने तत्काल राहत और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण अज्ञात है, और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भयावहता और लोगों की घबराहट साफ नजर आ रही है। आसपास के दुकानदार और राहगीर सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए।

पुलिस और अग्निशमन विभाग पूरी तरह जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

.

Recent Stories