रायपुर। राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े हुए थे।
मामला थाना कबीर नगर का है, जहां अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21(बी), 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट एवं 111 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने वीडियो और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए गिरोह को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त मादक पदार्थों की खुदरा कीमत लगभग 57 लाख रुपए आंकी गई है।