बलरामपुर- विकासखंड शंकरगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में शराब के नशे में धुत शिक्षक ने हाईवोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया. परिजन के इलाज लिए साथ पहुंचे शिक्षक ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिसकर्मी से भी वह गाली-गलौच करने लगा. परिजनों ने उसके हाथ-पैर बांधकर किसी तरह उसे काबू में किया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक प्रमोद एक्का रेहड़ा हाई स्कूल में पदस्थ है. 15 अगस्त की दोपहर वह अपने बीमार परिजन और अन्य लोगों के साथ शंकरगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचा था. इस दौरान उसने शराब के नशे में अस्पताल परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थिति को संभालने के लिए परिजनों को मजबूरी में उसके हाथ-पैर बांधने पड़े. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंच गई.
आरोपी ने पुलिसकर्मी से भी गाली-गलौच की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 132, 221, 324(3), लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 की धारा 3, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2002 की धारा 36(च)(2) और चिकित्सा सेवक सुरक्षा अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.