Tuesday, December 9, 2025

CG CRIME : कोंडागांव में सनसनीखेज वारदात आपसी रंजिश में युवक की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आपसी रंजिश में एक युवक की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। विवाद की शुरुआत मात्र एक थप्पड़ से हुई थी, जिसके बदले में आरोपी ने युवक की हत्या की साजिश रच डाली।

क्या है पूरा मामला?

घटना विश्रामपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार 5 दिसंबर को आरोपी श्यामलाल नेताम (26) अपने परिचित लछीन्दर पांडे (24) को जंगल की ओर ले गया। दोनों के बीच पहले विवाद हुआ था और लछीन्दर ने आरोपी को थप्पड़ मारा था। इसी बात से बौखलाकर आरोपी ने यह कदम उठाया।

IndiGo Flight Cancellation : 7वें दिन भी इंडिगो का संकट जारी, 350 से अधिक उड़ानें रद्द

जंगल ले जाकर आरोपी ने लछीन्दर पर कुल्हाड़ी से 17 बार वार किए और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

साक्ष्य छिपाने के लिए रची नई साजिश

हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने

  • कटे हुए सिर को थैली में भरा,

  • तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया,

  • शव को दूसरी जगह छोड़ दिया।

मोबाइल वीडियो ने खोला राज

पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से हत्या का वीडियो मिला, जिसके बाद पूरी साज़िश का पर्दाफाश हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देते समय खुद ही वीडियो रिकॉर्ड किया था। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया है।

कार्रवाई की स्थिति

  • मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम गिरफ्तार

  • दूसरा आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

  • मामले की जांच तेज़

समुदाय में दहशत

घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से देखते हुए जल्द से जल्द दूसरे आरोपी को भी पकड़ने के प्रयास में है।

.

Recent Stories