Monday, December 29, 2025

CG Crime News : रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, एम्स रेसीडेंसी में जानलेवा हमला

 CG Crime News , रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में देर रात हुई एक सनसनीखेज घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एम्स रेसीडेंसी परिसर में दो कारोबारी भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Chhattisgarh Crime News : चाकूबाजी से मचा हड़कंप, एम्स में भर्ती युवक की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक, कपड़े के कारोबारी आकाश सखूजा शनिवार रात करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान कुछ युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने लगे। जब इस घटना की जानकारी आकाश सखूजा और उनके भाई को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि हमलावर युवकों ने अचानक चाकू निकालकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। इस घटना के बाद एम्स रेसीडेंसी परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने खुलेआम चाकूबाजी की घटना पर नाराजगी जताते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

.

Recent Stories