Thursday, August 14, 2025

CG BREAKING: 2 करोड़ का गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. पुलिस ने दावा किया है कि प्रदेश में अब तक के गांजे जब्ती की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब दो करोड़ ग्यारह लाख रूपये आंकी गई है. इसके साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती बीस लाख रूपये, दो स्मार्ट फोन कीमती दस हजार रूपये समेत कुल जुमला कीमती दो करोड़ इकत्तीस लाख बारह हजार दो सौ रूपये की गई जप्ती की गई है. पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है. चेकिंग के दौरान ही धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है

अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान ओड़िशा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पूछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पूछने पर गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुज्जर साकिन गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान और प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष साकिन हदवा कबाडियां थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताये.

.

Recent Stories