Monday, August 11, 2025

CG BREAKING: पलक झपकते ही एक साथ 53 मौत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आसमानी आफत ने कहर बरपाया है. एक साथ 53 जानें ले ली है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. आसमानी आफत के कारण जमीन पर अलग-थलग 53 डेडबॉडी बिखरी पड़ी है. इस कहर से इलाका थर्रा उठा है.

दरअसल, गरियाबंद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक समेत 53 बकरियों की मौत हो गई है. पांडुका थाना क्षेत्र के साहसपुर गांव के सर्गिनाला में आकाशीय बिजली ने जानें ली है.

साहसपुर गांव में पल भर में 52 बकरियों की मौत हो गई. सुबह से ही इलाके में मौसम खराब चल रहा था. 22 वर्षीय चरवाहा चिंतामणि धनकर बकरी चराने ले गया था. लौटने की तैयारी कर रहा था, सर्गिनाला के पास पहुंचा, इतने में ही आसमान से आफत टूट पड़ी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरदार चमक आसपास हुई थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि चरवाहा समेत 53 बकरियों की मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी मौके के लिए रवाना हुआ हूं.

.

Recent Stories