रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने महिला पत्रकार को कुचल दिया, जिससे उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत इतनी नाजुक बताई जा रही है कि डॉक्टरों को दोनों पैर काटने तक की नौबत आ गई है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला पत्रकार को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब महिला पत्रकार सड़क पार कर रही थीं, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद पत्रकार संगठनों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। सभी ने दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़िता को उचित मुआवजा देने की मांग की है।


