Tuesday, December 9, 2025

CG में 96 चोरियों का खुलासा : कार के साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

कोरिया. कार के साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इन आरोपियों ने सरगुजा रेंज में 76 एवं बिलासपुर जिले में 17 ईको कार के साइलेंसर कीमत 46.50 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 96 चोरियों का खुलासा पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने किया. इस गिरोह से 4 गाड़ियों का साइलेंसर, 2 पाना, 5 आरी, घटना में प्रयुक्त 1 बाइक जब्त की गई. आईजी ने गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

कोरिया जिले में कुछ माह से मारूती इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ रही थी, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने निर्देश दिया था. इस पर पुलिस अधीक्षक, कोरिया त्रिलोक बंसल ने कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था.

.

Recent Stories