Monday, August 11, 2025

CG में केंद्र के चार मंत्री: एक ही दिन चार मंत्री आ रहे छत्तीसगढ़

रायपुर, केंद्र सरकार के चार मंत्री सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। सभी मंत्री अलग-अलग समय पर आएंगे और चार अलग-अलग जिलों में दौरा करने जाएंगे। वे आकांक्षी जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं की पड़ताल करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी केंद्र के मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली थी कि वे अपनी जमीन तलाशने आ रहे हैं। आकांक्षी जिलों के लिए कोई अलग पैसा तो देते नहीं हैं।

सुबह वर्मा, दोपहर चौहान, शाम को चौबे और रात में आएंगे सिंधिया

बीजेपी मुख्यालय से मिली सूचना के मुताबिक चारों केंद्रीय मंत्री अलग-अलग समय आएंगे। सुबह 8.20 बजे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा आएंगे। वे कांकेर के प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 1.45 बजे केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान आएंगे। वे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। शाम 5.10 बजे वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार आएंगे। वे कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। रात में 8.45 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे। वे राजनादंगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। सभी मंत्री सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आ रहे हैं। वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। लोगों से मिलेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

.

Recent Stories