जांजगीर-चांपा जिले में एक मंदिर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में 1 से 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पूरा मामला बिर्रा थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में शनिवार रात करीब 1 से 2 बजे चोरी हुई है। मंदिर के सामने शटर में लगे ताले को तोड़ कर आरोपी मंदिर के अंदर घुसा। सुबह 6 बजे जब पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचा तो तब इसका खुलासा हुआ।


