Monday, December 8, 2025

CBI ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया के खिलाफ नया केस दर्ज किया, दिल्ली जासूसी मामले में FIR

शराब पॉलिसी घोटाले मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने एक और मामले में FIR दर्ज की है। यह FIR दिल्ली फीडबैक यूनिट भ्रष्टाचार मामले में की गई है। यह फीडबैक यूनिट आम आदमी पार्टी ने 2015 में सेटअप की थी। भाजपा का आरोप है कि इस यूनिट की आड़ में AAP दूसरी पार्टी के नेताओं की जासूसी करवा रही थी।

.

Recent Stories