रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरबा के बांगो थाने के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला उठाया. उन्होंने ठेका लेकर एएसआई की टारगेट किलिंग का आरोप लगाया.
वहीं विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से हुई मौत का मामला उठाया. विधायकों ने घटना पर चिंता और दुख जताते हुए खुले सिवरेज को बंद करने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया.


