Monday, December 8, 2025

300 फीट गहरी खाई में गिरी कार:iPhone-14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर से बची 2 लोगों की जान, नोटिफिकेशन से समय पर पहुंची थी रेस्क्यू टीम

iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर की वजह से 300 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद 2 लोगों की जान बचा ली गई। इस फीचर ने हादसे के बाद इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया था, जिससे समय रहते रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया।

क्रैश डिटेक्शन फीचर से इस तरह बची जान
दरअसल, बुधवार को कैलिफोर्निया के एंजेल्स फॉरेस्ट हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई और करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे। जिस वक्त यह एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त कार ड्राइव कर रही महिला अपने पति से फोन पर बात कर रही थी।

इस दौरान पति ने अपनी पत्नी के चीखने की आवाज सुनी और तभी कॉल लाइन डेड हो गई। कुछ ही सेकंड में पति को पत्नी के iPhone 14 से क्रैश डिटेक्शन फीचर की मदद से नोटिफिकेशन आया और एक्सीडेंट की जानकारी कन्फर्म हुई।

इस नोटिफिकेशन में हादसे की सटीक लोकेशन भी भेजी गई थी। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के आईफोन में मौजूद इमरजेंसी फीचर ने पास के पैरामेडिक सर्विस को भी कॉल करके हादसे की खबर दे दी थी। इससे समय रहते रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और हादसे में शिकार दोनों लोगों की जान बच गई। दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महिला के पति ने शेयर किया रेस्क्यू वीडियो
इस घटना की पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पति ने शेयर की है। जिसका रेस्क्यू वीडियो वायरल हो रहा है। पति ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जानकारी मिलते ही वे समय से हादसे वाली जगह पर पहुंचे। तब तक वहां एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। वहां जाने पर पता चला कि सामने से आ रही एक कार ने डिवाइडर को क्रॉस करके उनकी पत्नी की कार को सामने से टक्कर मार दी थी। अपनी इस पोस्ट के अंत में पति ने लिखा कि मैं आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर की जितनी भी तारीफ करूं कम है। Thankyou Apple for SOS।

क्या है क्रैश डिटेक्शन फीचर?
एपल का यह फीचर iPhone 14 और iPhone 14 Pro में मौजूद है। इसके अलावा एपल वॉच की सीरीज 8, SE (सेकंड जनरेशन), Ultra और watch OS के नए वर्जन में भी यह फीचर है। यह फीचर फ्रंट इंपैक्ट, साइड इंपैक्ट, रियर-एंड रोल ओवर कोलिजन की पहचान कर सकता है।

एक्सीडेंट होने पर क्रैश डिटेक्शन फीचर के माध्यम से डिवाइज इसे डिटेक्ट कर लेगा और ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को हादसे की जानकारी लोकेशन के साथ 20 सेकंड के बाद भेज देगा। इसकी मदद से अगर यूजर्स होश में नहीं है तो भी इसकी जानकारी किसी ऑथोरिटी को मिल जाएगी। इसके अलावा फैमिली मैंबर्स को भी इसकी जानकारी भेज दी जाएगी।

कैसे एक्टिवेट करें क्रैश डिटेक्शन फीचर
एपल के डिवाइसेस में यह फीचर डिफॉल्ट के रूप में एक्टिव रहता है। यूजर्स को बस हेल्थ एप में मेडिकल आईडी और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स फीड करना होगा। यूजर्स को अपनी लोकेशन और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स शेयर करने के लिए लोकेशन सर्विसेस फॉर इमरजेंसी SOS को ऑन करना होगा। इसके लिए अपने आईफोन की सेटिंग्स पर जाएं, यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें। इसके बाद लोकेशन सर्विसेस पर टेप करें। आखिरी में सिस्टम सर्विसेस एंड मेक श्योर इमरजेंसी कॉल्स एंड SOS को ऑन कर दें।

.

Recent Stories