कोरबा: जिले में कार और टैंकर की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सूरजपुर से एक परिवार इलाज के लिए कोरबा आ रहा था।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।


