Sunday, July 27, 2025

CG NEWS : श्मशान घाट में प्रत्याशी करा रहे तंत्र-मंत्र, आरोप

रायपुर : रायपुर नगर निगम चुनाव में एक नया मोड़ सामने आया है, जब अम्लीडीह इलाके के श्मशान घाट में देर रात कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब स्थानीय लोगों ने दो युवकों को श्मशान घाट में तंत्र क्रियाएं करते हुए देखा। अब इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि निर्दलीय और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी पर चुनाव में तंत्र-मंत्र के जरिए प्रभाव डालने का आरोप लगा रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 50 के अम्लीडीह श्मशान घाट में रात के अंधेरे में दो युवकों को काले कपड़े पहने हुए देखा गया। स्थानीय लोग इन युवकों से पूछताछ करने के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और एक युवक ने तो मुंह भी छिपा लिया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दोनों तंत्र क्रियाएं कर रहे थे और इनका उद्देश्य चुनाव प्रभावित करना था। आरोपों के बाद, जब इनसे बार-बार पूछताछ की गई, तो दोनों युवक पहचान नहीं बताकर मौके से भाग गए।
.

Recent Stories