सूरजपुर।’ चांदनी थाना क्षेत्र की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने और हर महीने 1.50 लाख रुपये कमाने का लालच देना एक युवक को महंगा पड़ सकता है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम पर पटना, बिहार निवासी चिंतामणि से दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने उसे अच्छी हीरोइन-सिंगर बनाकर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया और मोटी रकम देने का वादा किया।
पीड़िता लालच में आकर पटना पहुंची, जहां आरोपी ने उसे किराए के कमरे में ले जाकर मोबाइल छीन लिया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दुष्कर्म किया। करीब एक माह बाद पीड़िता किसी तरह भागकर घर लौटी, लेकिन आरोपी फोन पर पैसे की मांग और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
डर के कारण पीड़िता फिर पटना गई, जहां आरोपी ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर फर्जी आईडी से वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना चांदनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।