कोरबा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर साफ हो गई है। 20 अगस्त को राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस दौरान दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले आठ महीनों से चला आ रहा सस्पेंस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और तीनों विधायकों की मुलाकात के बाद खत्म हुआ। सोमवार रात सीएम निवास में मुलाकात के बाद यह तय हो गया कि इन तीनों नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा।
हरियाणा फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में अब 14 मंत्री
तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद साय कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री होंगे। छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मंत्री ही बनते आए हैं। हरियाणा की तरह यहां भी 90 विधायक हैं और वहां 14 मंत्रियों का प्रावधान है। उसी फार्मूले को छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है।