Thursday, September 19, 2024

ढह गई इमारत: कई लोगों की जान मुसीबत में, मच गया हाहाकार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में एक मकान ढहने बड़ा हादसा हुआ है. इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है.

पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त की जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी.”

.

Related Posts

Comments

Recent Stories