Thursday, September 19, 2024

BREAKING: टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से:भारत-पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगे; अमेरिका-कनाडा में ओपनिंग मैच, बारबाडोस में होगा फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में पिछला मुकाबला भारत ने जीता था। मैच मेलबर्न में 23 अक्टूबर 2022 को खेला गया था। - Dainik Bhaskar2024 का टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में 55 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

कनाडा-अमेरिका के बीच ओपनिंग मैच
टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला एक जून को न्यूयॉर्क में ही होगा। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ही होगा।

1 से 17 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच होंगे। 19 से 24 जून तक सुपर-8 के 12 मुकाबले खेले जाएंगे। 26 जून को गयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories