Tuesday, July 29, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ :-4 आईएएस अधिकारियों को मिली पदस्थापना , तन्मय खन्ना बने कटघोरा एसडीएम……..

सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना सूची जारी की है। सूची में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2023 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में फेस दो प्रशिक्षण संपन्न करने तथा 25 जुलाई को कार्यमुक्त होने के बाद अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।

उक्त सूची में 2023 बैच के आईएएस अनुपमा आनंद को सहायक कलेक्टर रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली महासमुंद भेजा गया हैं। आईएएस एम. भार्गव को सहायक कलेक्टर दुर्ग से अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ राजनांदगांव भेजा गया हैं। आईएएस तन्मय खन्ना को सहायक कलेक्टर बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा कोरबा, आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी को सहायक कलेक्टर जांजगीर-चांपा से अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा रायगढ़ भेजा गया हैं।

.

Recent Stories