Border 2 Sunny Deol Fee : मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति के रंग में नजर आने वाले हैं। साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का टीजर विजय दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार सनी देओल ने फिल्म के लिए ऐसी फीस ली है, जो उनके को-स्टार्स वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की कुल फीस से भी कहीं ज्यादा बताई जा रही है।
CG News : तेज रफ्तार का कहर, गौ तस्करों की पिकअप पलटी, 4 गायों की मौके पर मौत
29 साल बाद लौट रही है ‘बॉर्डर’
साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971) पर आधारित थी, जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए थे। अब लगभग तीन दशक बाद इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बड़े स्तर पर तैयार किया जा रहा है। इस बार सनी देओल एक बार फिर कुलदीप सिंह चांदपुरी के किरदार में दिखाई देंगे।
‘बॉर्डर 2’ के लिए किसने ली कितनी फीस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में लीड रोल निभा रहे सनी देओल को करीब 50 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है। यह रकम फिल्म के बाकी कलाकारों की फीस के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
-
सनी देओल: लगभग 50 करोड़ रुपये
-
वरुण धवन: 8–10 करोड़ रुपये (मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका)
-
दिलजीत दोसांझ: 4–5 करोड़ रुपये (शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार)
-
अहान शेट्टी: फीस का खुलासा नहीं, लेकिन अच्छी रकम मिलने की चर्चा
इस तरह देखा जाए तो वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फीस मिलाकर भी सनी देओल की फीस के आसपास नहीं पहुंचती।
मजबूत स्टारकास्ट और बड़े नाम
फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा मेधा राणा और सोनम बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं। सभी कलाकार भारतीय सेना के वीर जवानों के किरदार निभाते दिखाई देंगे, जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
सनी देओल का मजबूत कमबैक
सनी देओल के करियर के लिए यह दौर काफी अहम माना जा रहा है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। वहीं, आने वाले समय में वह ‘बॉर्डर 2’, ‘गबरू’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान के किरदार में भी नजर आने वाले हैं।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। देशभक्ति, बड़े सितारे और सनी देओल का दमदार अंदाज—इन सभी वजहों से यह फिल्म 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक मानी जा रही है।


