Saturday, April 26, 2025

CG : होटल के स्विमिंग पूल में मिली हैदराबाद के मार्केटिंग मैनेजर की लाश, हादसा या हत्या? जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : देवरीखुर्द क्षेत्र स्थित होटल रेड डायमंड में हैदराबाद से आए एक मार्केटिंग मैनेजर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान एम. जे. फारूक के रूप में हुई है, जो कंपनी के कार्य से बिलासपुर आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम फारूक होटल के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना के पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का आपराधिक एंगल सामने नहीं आया है, फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। अब यह मामला हत्या है या हादसा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

.

Recent Stories