Sunday, February 23, 2025

ऑडियो कांड के बाद भाजयुमो नेता आमने-सामने:BJYM सोशल मीडिया प्रभारी ने दर्ज कराई FIR, जिलाध्यक्ष ने बताया जान का खतरा

दुर्ग जिले में भाजयुमो नेताओं के बीच इतना विवाद बढ़ गया है कि वो एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भिलाई जिला भाजयुमो के सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता ने जहां भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, तो वहीं अमित मिश्रा ने जीवन गुप्ता पर धमकी देने का आरोप लगाया है। अमित ने शिकायत में जीवन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छावनी पुलिस के मुताबिक जीवन गुप्ता ने शिकायत की है कि अमित मिश्रा ने उसे सुभाष चौक स्थित अपने निवास में बुलाया था। इसके बाद उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामला जांच में लिया तो जीवन गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद छावनी पुलिस ने बीती रात अमित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।

अमित मिश्रा ने ये दी है लिखित शिकायत
भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने भी छावनी पुलिस को एक शिकायत दी है। उसमें उसने आरोप लगाया है कि पिछले तीन दिनों से जीवन गुप्ता उसके साथी उसको और उसके परिवार को धमकी देने के साथ ही गाली गलौज कर रहे हैं। अमित मिश्रा ने जीवन से खुद को और परिवार की जान को खतरा भी बताया है। उसने आरोप लगाया कि उसके राजनीतिक करियर और पद को खराब करने के लिए वह षड्यंत्र रच रहा है। अमित मिश्रा ने जीवन गुप्ता के खिलाफ जांच की मांग की है। पुलिस इस शिकायत की भी जांच कर रही है।

छावनी थाना में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
छावनी थाना में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अमित व जीवन दोनों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
आपको बता दें चार दिन पहले जीवन गुप्ता और अमित मिश्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों गुटों में गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला आया है। इससे भाजपा पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व अन्य बड़े नेता आए हैं। इस दौरान इस मामले की भी शिकायत उनके पास पहुंची है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये मामला संगठन का है और बड़े नेताओं द्वारा यह मामला संगठन में रखे जाने की बात कही है। इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं अमित मिश्रा और जीवन साहू दोनों के ऊपर संगठन बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories