रायपुर. कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की कार्रवाई पर सीएम बघेल ने हमलावर रुख इख्तियार किया है. सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ईडी लगातार परेशान कर रही है. डरने की बात नहीं है, सीधी लड़ाई नहीं लड़ते हैं, तब इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते हैं. छत्तीसगढ़ के मामले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से डरी हुई है. इसलिए लगातार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.
आगे सीएम बघेल ने कहा, सारे आवेदक पीड़ित पक्ष के द्वारा दिया गया है. केंद्र सरकार को भी हमने अवगत कराया है. केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. न्यायालय की शरण में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हम मामले को न्यायालय तक ले जाएंगे.आगे उन्होंने यह भी कहा कि, जो नियम है वह ग्रे एरिया है. सीधा कार्रवाई नहीं कर सकते. इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि वह लोग third-degree का प्रयोग कर रहे हैं. यदि प्रमाण है तो कार्रवाई करते. लेकिन 8 दिन तक रखेंगे, सोने नहीं देंगे, खाने को नहीं देंगे, पानी नहीं देंगे. किसी को पैरालिसिस अटैक आ रहा है. कोई साक्ष्य नहीं है, केवल बदनाम करना है, सरकार को भी बदनाम करना है, पार्टी को बदनाम करना.


