Sunday, December 7, 2025

BJP MLA Controversy : रेणुका चौधरी का मामला, विधायक ने की महिलाओं की गरिमा पर चोट

BJP MLA Controversy , पटना बिहार: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद कुमार ने महिलाओं को लेकर एक बेहद शर्मनाक, आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया है, जिस पर राजनीतिक गलियारों में भारी बवाल मच गया है। यह बयान कांग्रेस की पूर्व सांसद रेणुका चौधरी के संसद परिसर में अपने पालतू कुत्ते को साथ ले जाने के संदर्भ में आया।

CG NEWS : नेपाली मोमोज खाने से 18 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप — धमतरी प्रशासन ने ठेलों का खाना न खाने की अपील की

विधायक का आपत्तिजनक बयान

बुधवार को पटना में विधानसभा के बाहर जब पत्रकारों ने मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार से इस मुद्दे पर सवाल किया, तो उन्होंने सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए एक गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की।

विधायक का यह बयान महिलाओं के प्रति अत्यंत अपमानजनक है और उन्होंने इसे सही ठहराने के लिए इंटरनेट पर जानकारी देखने का भी सुझाव दिया।

 रेणुका चौधरी का मामला

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी बुधवार को अपने पालतू कुत्ते को संसद परिसर के अंदर ले गईं। इस घटना पर कई सांसदों ने आपत्ति जताई और यह मुद्दा मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।

रेणुका चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि कुत्ता उनका भावनात्मक सहारा है और वे उसे केवल कुछ देर के लिए बाहर परिसर तक ले गई थीं। हालांकि, बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने इस मामले को तूल देते हुए महिलाओं पर यह अत्यंत घटिया और अभद्र टिप्पणी कर दी।

विपक्ष हमलावर, बीजेपी कटघरे में

बीजेपी विधायक के इस बयान के सामने आते ही विपक्षी दलों ने उन्हें चारों ओर से घेरना शुरू कर दिया है। विपक्षी नेताओं ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है और बीजेपी नेतृत्व से प्रमोद कुमार के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

  • विपक्ष की मांग: कांग्रेस और राजद (RJD) ने कहा है कि यह बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है और पार्टी को विधायक को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

  • बीजेपी पर दबाव: बीजेपी के लिए यह बयान एक बड़ी मुसीबत बन गया है। पार्टी नेतृत्व को अब डैमेज कंट्रोल के लिए सामने आना होगा और विधायक के बयान से पल्ला झाड़ना होगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के शर्मनाक और असंवेदनशील बयान सार्वजनिक जीवन में स्वीकार्य नहीं हैं और इससे राजनीति का स्तर गिरता है।

.

Recent Stories