रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रात्रि 8 बजे नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और संगठन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
भाजपा विधायक दल के नेता एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बैठक आहूत की गई है। विधायक दल की ओर से जारी सूचना पत्र में सभी माननीय विधायकों से समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के एजेंडे, सरकार की प्राथमिकताएं, विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले संभावित सवालों और उनका जवाब देने की रणनीति पर मंथन होगा। इसके साथ ही विधायी कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
शीतकालीन सत्र से पहले होने जा रही यह बैठक सरकार की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे, जहां पार्टी नेतृत्व की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।


