Wednesday, April 9, 2025

बीजेपी स्थापना दिवस : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज ही के दिन 1980 में हुई थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तमाम कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा है कि लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय के संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने वाले, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

उन्होंने आगे लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विकास के सूरज से पूरा देश आलोकित हो रहा है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत माता का वैभव सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ हो रहा है.

https://x.com/vishnudsai/status/1908712514868682779?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908712514868682779%7Ctwgr%5E7aa0732de2ff4f46db75cabed414d92243920986%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fchief-minister-sai-extended-his-best-wishes-on-bjp-foundation-day%2F

.

Recent Stories