Monday, December 8, 2025

BJP जिला अध्यक्ष नहीं बचा सके अपना वार्ड, कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी को चटाई धूल, जानिए किसे मिले कितने वोट ?

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. पार्षद चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट ने बीजेपी प्रत्याशी को धूल चटाई है. कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव ने बीजेपी प्रत्याशी शैला ठाकुर को 280 मत से हराकर वार्ड नंबर 19 में कब्जा किया है. ये वार्ड BJP जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर का है, जहां कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

दरअसल, शहर में नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 19 के निर्वाचित पार्षद का निधन होने के बाद उप चुनाव हुआ. इस उपचुनाव में 4 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए अपना अपना भाग्य आजमाए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव वार्ड पार्षद चुनकर आई.

कवर्धा नगर पालिका उप निर्वाचन के नतीजे

कवर्धा नगर पालिका उप निर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे आ गए हैं. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव को 649 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी शैला ठाकुर को 369 मत मिले. जबति उगता सूरज ममता पाली को 3 वोट मिले, वहीं दो पत्ती सरिता ठाकुर को 47 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव ने 280 मत से जीत हासिल की.

.

Recent Stories