Monday, December 8, 2025

Birthday Celebration On The Road: राजेंद्र दास ने सड़क को बनाया पार्टी स्पॉट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Birthday Celebration On The Road भरतपुर, 13 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के भरतपुर में एक विवादित सड़क किनारे जन्मदिन पार्टी का मामला सामने आया है, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव एवं चिरमिरी के भाजपा नेता राजेंद्र दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

कोरबा: सपना चौधरी पर हमला, पुलिस-सुरक्षा में बचकर निकलीं स्टार; रिसोर्ट मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को राजेंद्र दास ने सार्वजनिक सड़क पर लग्जरी कार खड़ी कर अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया। वीडियो में दिख रहा है कि कार के बोनट पर केक काटा गया और मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रही।

इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र दास के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने, सड़क बाधित करने और सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति आयोजन करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Raipur Science College : आधी रात हॉस्टल में मचा हंगामा, छात्रों से की मारपीट

कोर्ट की सख्त हिदायतों के बावजूद उल्लंघन

गौरतलब है कि हाईकोर्ट पहले ही सड़कों पर इस तरह के निजी आयोजनों को गैरकानूनी और अव्यवस्था फैलाने वाला करार दे चुका है। इसके बावजूद सरकारी पदों पर बैठे लोग कानून की अनदेखी कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और वीडियो फुटेज के आधार पर शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

.

Recent Stories