Monday, December 8, 2025

Bilaspur Police : वीडियो में कैद हुई वसूली की घटना, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हेड कांस्टेबल पर एक युवक से एक लाख रुपए वसूलने का आरोप लगा है। युवक ने दावा किया है कि पुलिसकर्मी ने उसे आबकारी एक्ट के तहत फंसाने की धमकी दी और पैसे लेने पर मजबूर किया।

Attempted Murder: हत्या की मंशा से किया गया हमला, चरोदा के चार बदमाश गिरफ्तार

वीडियो में रुपए गिनता दिखा पुलिसकर्मी

इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी एक महिला के सामने टेबल पर रखे नोटों की गड्डी गिनते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

शिकायत के बाद विभाग में मचा हड़कंप

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। संबंधित युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जांच के आदेश जारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वीडियो असली है या एडिटेड।

सस्पेंशन की कार्रवाई संभव

सूत्रों के अनुसार, यदि जांच में हेड कांस्टेबल दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। वहीं विभाग ने कहा है कि “भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

.

Recent Stories