Monday, July 28, 2025

Bilaspur News: दुष्कर्म पीड़ित की मां को झूठे मामले में पुलिस ने भेजा जेल, विरोध में रतनपुर बंद

बिलासपुर : दुष्कर्म पीड़ित की मां को कुकर्म के झूठे मामले में जेल भेजने का आरोप लगाकर शनिवार की रात हिंदूवादी संगठनों ने थाने के सामने हंगामा करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते रहे। देर रात तक कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शनकारियों ने रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया है। इधर मामले को बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। रात को ही पुलिस ने रतनपुर में अतिरिक्त बल भेज दिया है। वहीं, प्रशासन के अधिकारी भी रतनपुर पहुंच गए हैं।

रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शुक्रवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित ने कहा कि मार्च महीने में रतनपुर करैहापारा में रहने वाला युवक उसे लेकर भरारी की ओर गया था। सुनसान जगह पर उसने जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद उसने मारपीट कर युवती को सड़क पर छोड़ दिया।

युवती सड़क किनारे रोते हुए खड़ी थी। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी। युवती को रोते देख जवानों ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। युवक अभी जेल में ही है। इधर युवक के स्वजन युवती और उसकी मां पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं।

युवती के इन्कार करने पर पुलिस से सांठगांठ कर युवक के स्वजन ने युवती की मां पर कुकर्म के झूठे आरोप लगाए। युवती का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच किए बिना ही उसकी मां के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय के आदेश पर युवती की मां को जेल भेज दिया गया है। मामला सामने आने के बाद शनिवार को ब्राम्हण समाज और हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी संतोष कुमार से मिलकर जांच की मांग की। इसके बाद देर शाम थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए रतनपुर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच का आश्वासन दिया। इधर प्रदर्शनकारी रतनपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े रहे। देर रात तक बात नहीं बनने पर प्रदर्शनकारियों ने रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया है।

मामला बिगड़ता देख देर रात ही रतनपुर में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी रतनपुर पहुंच गए हैं। रतनपुर में जगह-जगह जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है। पुलिस के जवान नगर में लगातार गश्त कर रहे हैं।

रतनपुर बंद के दौरान हालात को संभालने के लिए अधिकारी विभिन्न संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा नगर में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए जवानों को चौक-चौराहों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही व्यापारिक संगठनों से भी बातचीत की गई है।

.

Recent Stories