Sunday, December 7, 2025

Bilaasapur koching Sentar Maarapeet : बिलासपुर में शिक्षा की जगह हिंसा, पम्पलेट बांटने पर कोचिंग स्टाफ ने ट्यूटर को पीटा, वीडियो वायरल

Bilaasapur koching Sentar Maarapeet , बिलासपुर। शहर के शैक्षणिक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ द्वारा सरेराह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना सीएमडी कॉलेज और आचार्य इंस्टीट्यूट के सामने की है, जहां एक ट्यूटर अपनी कोचिंग का पम्पलेट बांट रहा था, तभी विवाद बढ़ गया।

Teacher suspension case: शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना पड़ा भारी, निलंबित हुआ ईमानदार शिक्षक

पम्पलेट बांटने को लेकर हुआ विवाद, ट्यूटर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट

आरोप है कि ट्यूटर द्वारा पम्पलेट बांटने से नाराज आचार्य इंस्टीट्यूट के कुछ स्टाफ सदस्यों ने पहले ट्यूटर से अभद्रता की, फिर उसकी पत्नी को भी धक्का देकर बेरहमी से पीटा। राहगीरों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, 18 जिलों की 121 सीटों पर 60.13% वोटिंग — 25 साल में पहली बार 60% के पार पहुंचा आंकड़ा

पीड़ित ने की थाने में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ट्यूटर ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की हिंसक घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोगों में आक्रोश

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कोचिंग संस्थान के रवैये की निंदा की है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतों को लेकर कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान दोनों सीएमडी कॉलेज के सामने स्थित आचार्या कोचिंग के पास पहुंच गए। यहां वो पम्पलेट बांट कर अपनी संस्था का प्रचार कर रहे थे। तभी आचार्य इंस्टीट्यूट के दो शिक्षक आदिल और सर्वेश वहां पहुंच गए।पहले उन्होंने अभय और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की, जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं, दोनों टीचर उसे सरेराह धमकाते हुए मारपीट करते रहे। पीड़ित शिक्षक और उसकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। टीआई कृष्णचंद सिदार ने कहा कि मामले में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। केस के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.

Recent Stories