बिलासपुर। अंबिकापुर से रायपुर लौट रहे सराफा कारोबारी किशोर कुमार का 90 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी के जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। घटना सोमवार देर रात रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई।
CCTV फुटेज में तीन-चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिन्होंने व्यापारी की नींद का फायदा उठाकर बैग चुरा लिया और रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए। किशोर कुमार ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत केस दर्ज कर बस के ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस रास्ते में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और अन्य यात्रियों की सूची जुटाकर आरोपियों की पहचान कर रही है। SDOP नूपुर उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए फुटेज मिल गई है और उनकी तलाश जारी है।
सराफा व्यापारियों ने बसों में सुरक्षा बढ़ाने और नियमित चेकिंग की मांग की है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि अपने मूल्यवान सामान पर ध्यान दें।


