Thursday, July 31, 2025

बीजापुर – जिले के मिरतुर से गंगालूर तक बनने वाली सड़क के निर्माण में करीब 120 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच में बड़ा मोड़ आया है।

गौरतलब है कि इसी सड़क के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया था।

मिली खबरों के मुताबिक बीते रविवार को विशेष टीम द्वारा दो अधिकारियों को रायपुर से, एक को सुकमा से, एक को जगदलपुर और एक को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अधिकारी इस प्रकार हैं।

आर. साहू – सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता, PWD
वी. चौहान – सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता, PWD
एच. एन. पात्र – वर्तमान कार्यपालन अभियंता, सुकमा
प्रमोद सिंह कर – उपयंत्री (SDO), PWD बीजापुर
संतोष दास – अभियंता, PWD जगदलपुर

इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने मिरतुर-गंगालूर सड़क निर्माण परियोजना में मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग और अनियमितताओं को अंजाम दिया।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर जिसकी हत्या ने छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश को हिला दिया था
इस घोटाले से जुड़ी रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी 2025 में निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मुकेश के शव को सेपटिक टेंक में डाल दिया था।
माना जा रहा है कि उनकी जान इस घोटाले की पोल खोलने के कारण ही गई थी।
अब जब इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई सामने आई है, तो पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने इसे आंशिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक, इस सड़क परियोजना के लिए भारी-भरकम बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता, कार्य प्रगति और भुगतान प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं सामने आईं। प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि के बाद गिरफ्तारियां की गई हैं और आगे और नाम सामने आने की संभावना है।

.

Recent Stories