Monday, December 8, 2025

बिहार चुनाव 2025: सासाराम में पवन सिंह का जोरदार रोड शो, एनडीए-आरजेडी समर्थकों में नोकझोंक से मचा हंगामा

रोहतास (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिले का सियासी तापमान तेजी से बढ़ गया है। सासाराम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में जबरदस्त रोड शो किया।

तिलौथू में पवन सिंह का हेलीकॉप्टर उतरते ही इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद उन्होंने स्नेहलता कुशवाहा के साथ खुली थार गाड़ी में सवार होकर रोड शो की शुरुआत की। जैसे ही उनका काफिला सड़कों पर निकला, लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

हालांकि, रोड शो के दौरान माहौल तब गरम हो गया जब कुछ राजद समर्थकों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर एनडीए और आरजेडी समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

एनडीए समर्थकों ने राजद कार्यकर्ताओं से झंडा छीनने की कोशिश की, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

.

Recent Stories