Wednesday, August 6, 2025

ED के शिकंजे में फंसे सूर्यकांत तिवारी को बड़ी राहत, SC ने दी अंतरिम जमानत

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला, शराब और डीएमएफ (DMF) घोटाले में फंसे आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। पिछले तीन सालों से रायपुर की जेल में बंद तिवारी की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है।

ये इंस्पेक्टर तो निकला धनकुबेर, घर में मिली करोड़ों की संपत्ति, 44 प्लॉट और भर भरकर सोना चांदी

मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जाय माला बागची की डबल बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। सुनवाई के दौरान, सूर्यकांत तिवारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरी ने उनका पक्ष मजबूती से रखा।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हुए कोयला परिवहन घोटाले, शराब घोटाले और जिला खनिज न्यास फंड में हुए घोटाले में प्रमुखता से सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, उनके समर्थकों और परिवार में खुशी का माहौल है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय की जाएगी।

.

Recent Stories