Sunday, August 24, 2025

हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर महापौर के जेठ समेत 9 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार देर रात पुलिस ने हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 9 रसूखदार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के कई प्रतिष्ठित और प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं, जिनमें बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ विजय विधानी, होटल व्यवसायी हरवंश लाल और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारुल राय जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं।

सूचना पर सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे की टीम ने एएसपी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से ₹41,500 नकद, एक पेटी प्लास्टिक कॉइन, ताश के पत्ते और 11 मोबाइल फोन जब्त किए।

गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपी

विजय विधानी (64) – महापौर पूजा विधानी के जेठ

हरवंश लाल (79) – होटल व्यवसायी

पारुल राय (48) – पीडब्ल्यूडी ठेकेदार

सुशील अग्रवाल (60) – महावीर बाड़ा के मालिक

रमेश कुमार अग्रवाल (70)

चन्द्रशेखर अग्रवाल (64)

बिहारी ताम्रकार (66)

तेजेस्वर वर्मा (40)

सुनील अग्रवाल (60)

.

Recent Stories