धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय राजमार्ग जगतरा के पास ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है.मिली जानकारी के मुताबिक जगतरा के आगे जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना में मात्र एक बच्चा बचा है, जो गंभीर रूप से घायल है. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सोरम से मरकाटोला शादी में परिवार जा रहा था, जहां मौत से सामना हो गया.


